पंचायत चुनाव :वारिसलीगंज 61.13% एवं काशीचक में 60.84% हुआ मतदान,डीएम ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत आम निर्वाचन के सातवें चरण में नवादा जिले के वारिसलीगंज(206 )तथा काशीचक प्रखंड(106 )कुल 312 मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष ,पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व मनाया गया।

महिला मतदाताओं में काफी उत्साह था ,वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया।

जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार आज 5:00 बजे तक मतदान संपन्न होने के उपरांत वारिसलीगंज प्रखंड में 61.13% मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाता 58.8% और महिला मतदाताओं का योगदान 63.95% रहा।

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि काशीचक प्रखंड में 60. 84% मतदान हुआ ,जिसमें पुरुष मतदाता 58. 20% और महिला मतदाता 63.4% ने मतदान किया। वारिसलीगंज प्रखंड, काशीचक की अपेक्षा पुरूष मतदाता और महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया।






श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा ने दोनों प्रखंडों के 54 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थित दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पैनगरी,कोचगाव,मंजौर, कुटरी, रिवरा जगदीशपुर , सुभानपुर ,चंडीनामा ,मकनपुर ,अफसड, बेलढ, हाजीपुर ,बरनामा आदि पंचायत के मतदान के 54 मतदान केंद्र से अधिक पर औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी सभी अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किए। डीएम पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे थे। श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त और श्री उमेश कुमार भक्ति अनुमंडल पदाधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया ।राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी मीना ने आम आदमी की तरह तरह ट्रैक्टर के हल पर बैठ कर ग्रामीणों से विकास कार्य का फ़ीड बैंक लिया तो चुनाव आयोग के प्रतिनिधि ने 1 मतदान केंद्र पर 6 फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया ।

लोकतंत्र के महापर्व पर भला 80 साल के विकलांग अर्जुन प्रसाद कैसे अलग रहते तो हाथ के बल चल कर पहुँच गए आपना मतदान करने ।मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि द्वारा वारिसलीगंज प्रखंड के मंजौर मतदान केंद्र संख्या 63 पर 05फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ा गया ,जिसे विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए थाना भेज दिया गया । कोचगांव मतदान केंद्र संख्या 105 दो पक्षों के बीच मारपीट में 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।

निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केंद्र का जायजा लिया।

बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से फर्जी वोटरों पर रखी जा रही थी कड़ी नजर। वारिसलीगंज प्रखंड के मंजौर मतदान केंद्र संख्या 63 पर 05फर्जी महिला मतदाताओं को पकड़ा गया ,जिसे विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए थाना भेज दिया गया । कोचगांव मतदान केंद्र संख्या 105 दो पक्षों के बीच मारपीट में 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।
श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी वरीय पदाधिकारियों ने दोनों प्रखंडों के दर्जनों मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराएं। सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से सही मतदाताओं की पहचान की गई। सभी मतदान केंद्रों से पोल्ड ईवीएम एवं मत पेटी का मतदान केंद्रों से उठा ली गई है, जो एलएस कॉलेज मतगणना केंद्र पर व्रज गृह में सुरक्षित रखी जाएगी। वारिसलीगंज एवं काशीचक प्रखंड का मतगणना 17 और 18 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शुभारंभ होगी। मतगणना कार्यों को भी स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंचायत चुनाव :वारिसलीगंज 61.13% एवं काशीचक में 60.84% हुआ मतदान,डीएम ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण