बिहार : हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने देशी उड़न खटोले से भरी उड़ान,उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देखते ही देखते हिसुआ से निर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीमती नीतू सिंह का मिनी हेलीकॉप्टर उड़ता है आकाश में लोग रह गए निहारते

नवादा /रामजी प्रसाद/कुमार विश्वास

यह अतिशयोक्ति नहीं बल्कि सच्ची घटना है । दरअसल कांग्रेस विधायक श्रीमती नीतू सिंह आज नरहट में फ्लाइंग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची थी। उद्घाटन करने के बाद प्रशिक्षक ने उन्हें आकाश में फ्लाई करने का न्योता दिया और वह फ्लाइंग चेयर पर बैठकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आकाश में उड़ गई।

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह

जेनरेटर के सहारे संचालित होने वाले फ्लाइंग मशीन जिसे मिनी हेलीकॉप्टर भी कहा जाता है उसमे बैठकर उन्होंने आसमान की सैर की ।बता दे कि इसमें फ्लाइंग चेयर के पीछे एक विशाल पंखा लगा हुआ है जो जनरेटर के सहारे मूव करता है साथ ही एक विशाल छतरी लगी हुई है ।मशीन में लगा पंखा जैसे शुरू होता है उसके बाद उसमे लगी छतरी खुल कर ऊपर की ओर उठ जाती है ।इसी के सहारे यह मिनी हेलीकॉप्टर आकाश में उड़ता है ।

हवा में उड़ती फ्लाइंग मशीन

सुरक्षा के दृष्टिकोण से फ्लाइंग करने वाले को बेल्ट से बांध दिया जाता है ताकि किसी प्रकार की हलचल होने पर लोग नीचे ना गिरे । स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि निजी संस्था द्वारा इसका आयोजन किया गया है जो कि आकाश में लोगों को विचरण करने के लिए प्रशिक्षित करेगी ।फ्लाइंग मशीन की सवारी करके विधायक नीतू सिंह काफी खुश दिखी और उन्होने कहा कि खुले आसमान में इस तरह उड़ान भरना काफी रोमांचकारी अनुभव है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











बिहार : हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने देशी उड़न खटोले से भरी उड़ान,उमड़ी भीड़