नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
मोटरसाइकिल की टक्कर से 2 महिलाओं के घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है ।घायल महिलाओं को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
घटना नरहट थाना के हसनपुर गांव की है।जहा दो महिला शौच के लिए निकली थी कि अचानक शराब के नशे में धुत मोटरसाइकिल चालक ने दोनों महिला को जोर दार धक्का मार दिया। जिससे दोनों महिला सीता देवी एवं फुलवा देवी घायल हो गई ।दोनों को गंभीर हालत मे सादर अस्पताल नवादा मे इलाज के लिए भर्ती किया गया है।वहीं पुलिस ने बाइक चालक को बाइक सहित हिरासत मे ले लिया है ।
Post Views: 125