बिहार:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैमूर में सातवें चरण का मतदान शुरू सुबह में ही मतदाताओं की लगी लंबी कतार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए भगवानपुर एवं रामपुर प्रखंड के 18 पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. जहां पर सुबह ही मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी लंबी कतार देखी गई .महिलाएं घर का कार्य छोड़ कर सुबह ही मतदान के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गई थी. मतदान को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शांतिपूर्ण , निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव को लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा पल पल की खबर ली जा रही है. वही अभियान एसपी नितिन कुमार एवं मेयर श्याम बिहारी राय मतदान केंद्रों पर पल पल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

आपको बताते चलें कि भगवानपुर प्रखंड के 9 पंचायत में कुल 110 बूथ बनाया गया है जिसमें 107 मूल एवं तीन सहायक बूथ बनाया गया है जहां पर 32325 पुरुष एवं 29868 महिला जबकि एक ट्रांसजेंडर कुल मिलाकर 62194 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही रामपुर प्रखंड के 9 पंचायत में मूल 112 मतदान केंद्र एवं सहायक 3 मतदान केंद्र कुल मिलाकर 115 मतदान केंद्र बनाया गया है जहां पर 35557 पुरुष एवं 30374 महिला वही एक ट्रांसजेंडर कुल मिलाकर 63932 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भगवानपुर प्रखंड मे नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा जबकि रामपुर प्रखंड मे शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा.
















बिहार:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैमूर में सातवें चरण का मतदान शुरू सुबह में ही मतदाताओं की लगी लंबी कतार