किशनगंज :बहादुरगंज प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाता कर रहे है मतदान

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

पंचायत चुनाव के 7वे चरण में जिले के बहादुरगंज प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा रहा है।

सभी छः पदो पर मतदान प्रातः 07 बजे से शांतिपूर्ण ,स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में प्रारंभ हुआ। बहादुरगंज के 10 अति संवेदनशील मतदान केंद्र का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा निगरानी रखी जा रही है।

सभी 274 बूथ पर मतदाताओं का बायोमेट्रिक पद्धति द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।मतदाताओं में काफी उत्साह है और सुबह से ही लोग घर से निकलकर अपने मतदान केंद्र पर मतदान हेतु पंक्तिबद्ध है। सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात है।जिला संयुक्त आदेश के द्वारा 152 पीसीसीपी ,40 सेक्टर पदाधिकारी,20 जोनल ,10 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए है।सभी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल टैग् किए गए है।






स्वयं जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा प्रातः 06 बजे से जिला नियंत्रण केंद्र से मतदान प्रक्रिया का फीडबैक लिया जा रहा है।नोडल पदाधिकारी ,जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा कंट्रोल रूम में प्राप्त प्रत्येक सूचना ,जानकारी के आलोक में निर्बाध मतदान हेतु संबाधितो के साथ समन्वय कराया जा रहा है। अबतक शांतिपूर्ण ,पारदर्शी मतदान जारी है।वरीय पदाधिकारियों,सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा सुबह 6 बजे से अपने जोन में लगातार भ्रमण किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी ने बहादुरगंज की आम जनता से अपील किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपने मनपसंद पंचायत की सरकार बनवाने हेतु मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें। मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

बहादुरगंज में 09 बजे पूर्वाह्न तक कुल 13.21% मतदान हुआ है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई