नवादा:न्यायालय परिसर में चित्र प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाए जा रहे बीते 2 अक्टूबर से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त कानूनी अधिकार एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी चलाया जा रहा था।

जिसके तहत रविवार को न्यायालय परिसर में चित्र प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर एन एस पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया । जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मीडिया को बताया कि नालसा के निर्देश पर लोगों को उनके अधिकार कर्तव्य और कानूनी अधिकारों से अवगत कराना न्यायपालिका ने एक सतत कार्यक्रम को चलाया गया।

लोगो को उनके अधिकार और कर्तव्य के साथ पुराने मामलो को सुलह के आधार पर समझौता किए जाने के लिए मेडिएशन सेंटर अस्थाई रूप से कार्यरत है। उसकी जानकारी लोगों को देकर अनावश्यक रूप से पीड़ित होने से बचने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा सरकार की योजनाओं जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समान रूप से कैसे पहुंचे या समाज का अंतिम व्यक्ति इसका लाभ कैसे प्राप्त करें उसकी जानकारी दी गई ।
















नवादा:न्यायालय परिसर में चित्र प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन