योजना के लंबित आवेदनों के निष्पादन, बकाया किस्तों के भुगतान के लिये शिविर का होगा संचालन
योग्य लाभुकों को चयन करते हुए शतप्रतिशत लाभुकों को उपलब्ध कराया जाये योजना का लाभ : जिलाधिकारी
किशनगंज / संवाददाता
जिले में कुपोषण से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिये 01 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। पोषण माह के दौरान 01 से 07 सितंबर के बीच मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इसके तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लंबित आवेदनों के निष्पादन के साथ-साथ योजना के बकाये किस्तों का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाना है। इसके लेकर आयोजित विशेष शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ नंदन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मंजूर आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार, राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक मंजूर आलम, केयर के प्रशनजीत प्रमाणिक,सभी सीडीपीओ, एलएस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिये योजना महत्वपूर्ण :
शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि योजना लाभ के लिये आवेदन करनी वाली महिलाओं की उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिये। इससे कम उम्र की गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है। योजना का लाभ राशि सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है। योजना लाभ के लिये पंजीकरण कराने के लिये राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता का आधार कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र सहित अन्य पहचान पत्र, बैंक एकाउंट संबंधी विवरण उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्होंने सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिहाज से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का सफल क्रियानव्यन महत्वपूर्ण है।
पीएमएमवीआई के तहत तीन किस्तों में 5000 रुपये देने का है प्रावधान
योजना के संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि केंद्र सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती व धात्री महिलाओं को सशर्त 5000 हजार रुपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है। इसमें अंतिम मासिक चक्र के 150 दिन के अंदर गर्भावस्था पंजीकरण कराने के बाद पहले किस्त के रूप में 1000 रुपये, गर्भावस्था के 06 माह पूरा होने पर कम से कम एक बार एएनसी जांच कराने के बाद दूसरे किस्त के रूप में 2000 रुपये व नवजात शिशु के जन्म पंजीकरण व टीकाकरण के उपरांत तीसरे व अंतिम किस्त के रूप में 2000 रुपये भुगतान किये जाने का प्रावधान है।
शिविर के माध्यम लंबित आवेदनों का निष्पादन प्रमुखता
मातृ वंदना सप्ताह से संबंधित जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मंजूर आलम ने बताया कि कोरोना संबंधी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए जिला, परियोजना कार्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। मातृ वंदना सप्ताह का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। ताकि अधिक से अधिक संख्या में योग्य लाभुकों को इसका लाभ उपलब्ध कराया जा सके। विभिन्न स्तरों पर विशेष शिविर आयोजित कर योजना के तहत लंबित आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाना है। साथ ही दूसरे व तीसरे किस्त के लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाना शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज में पद्मश्री डॉ. एस. अयप्पन मत्स्य संग्रहालय का उद्घाटन, छात्रों और किसानों को मिलेगा लाभकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय में मंगलवार को सातवें स्थापना दिवस के मौके पर पद्मश्री डॉ. एस. अयप्पन मत्स्य संग्रहालय का भव्य उद्घाटन किया गया। यह संग्रहालय देश के प्रख्यात … Read more
- महिला का मोबाइल छीन उचक्के फरारकिशनगंज /प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के कबीर चौक राहत कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की शाम को एक महिला का मोबाइल छीन लिया।पीड़ित महिला उषा देवी पेशे से … Read more
- बाइक सवार बदमाशों ने सोनार पट्टी रोड के पास वृद्ध महिला का चेन छीना, छानबीन में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के सोनार पट्टी रोड के समीप मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्ध महिला का चेन छीन लिया।पीड़िता महिला माया देवी सोनार पट्टी की रहने वाली है। पीड़ित … Read more
- कोचाधामन पुलिस ने एक घर से 4.530ग्राम मादक पदार्थ व 40.48 लीटर विदेशी शराब किया बरामदकिशनगंज/ प्रतिनिधि कोचाधामन थाना की पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर में एक से4.530 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ एवं 40.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। … Read more
- बांका जाने के दौरान 27 अगस्त से लापता युवक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग,परिजनों का रो-रो कर है बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के चनामना टोला नजरपुर निवासी 26 वर्षीय ततहीर राजा उर्फ पाले 27अगस्त से लापता है।परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना एसपी सागर कुमार … Read more
- किशनगंज में ज्वेलरी दुकानदार से 20 लाख की ठगी,नकली सोना देकर ठग लिए रूपए,जांच में जुटी पुलिससंवाददाता/किशनगंज शहर के एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शो रूम के मालिक को नकली सोना देकर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शहर के अस्पताल रोड स्थित शोरूम … Read more
- बिहार में चाय की खेती के जनक राजकरण दफ्तरी के ठिकानों पर 5 वे दिन भी आयकर विभाग की तलाशी जारी,राजकरण दफ्तरी की बिगड़ी तबियतकिशनगंज जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के ठिकानों में लगातार पांचवे दिन भी इनकम टैक्स के द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया ।समूह के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर … Read more
- प्रधानमंत्री मोदी का छलका दर्द,भावुक होकर कहा ….उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईबिहार जीविका बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में वोटर आधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां को गाली दिए जाने को लेकर दुख जताते … Read more
- किशनगंज:पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया साइबर थाना का निरीक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने सोमवार को साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण करीब तीन घंटे तक चली।एसपी सीधे साइबर थाना पहुंचे।साइबर थाने के दर्ज कांडों की समीक्षा की गई।जिसमें यह … Read more
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पति पर हत्या का आरोपसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतिका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है।मृतिका के भाई शेर आलम … Read more
- मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजनरणविजय/पौआखाली सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय … Read more
- किशनगंज में बी.एल.ए के माध्यम से एक भी दावा आपत्ति विहित प्रपत्र में नहीं हुआ प्राप्तकिशनगंज /प्रतिनिधि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा जिलान्तर्गत सभी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं … Read more
- राहुल गांधी बिहार की सड़कों पर रच रहे है स्वांग:मनोज शर्मा पटना : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और बिहार प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी के कोर्डिनेशन पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने बयान … Read more
- स्पीड किड्स स्कूल में नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजितस्पीड शतरंज में 100 खिलाड़ी हुए शामिल जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा किशनगंज शहर के मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल में सोमवार को एक … Read more
