किशनगंज: खड़खड़ी घाट में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना से पूर्व पुल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में शामिल हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,लोगों को किया जागरूक

SHARE:

किशनगंज/रणविजय


जिले के खड़खड़ी घाट में महानन्दा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर पुल निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा आगामी 11 अगस्त को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन होना है।किन्तु,इनसे पूर्व रविवार के दिन धरना प्रदर्शन को लेकर आमजन में जन जागरूकता को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड के बरचोंदी हाट में पुल निर्माण संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र संख्या 11 के जिला पार्षद प्रतिनिधि मुख़्तार आलम एवम् प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल बारी ने शामिल होकर पुल निर्माण संघर्ष समिति के निर्णय को सही कदम बताते हुए अपना समर्थन भी दिया है।






बैठक में 11 अगस्त के दिन आयोजित धरना प्रदर्शन की रणनीति को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावे पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों व स्थानीय आवाम के बीच घंटों विचार विमर्श किया गया।गौरतलब है कि ठाकुरगंज और पोठिया प्रखण्ड को विभाजित करने वाली महानन्दा नदी पर खड़खड़ी में पुल निर्माण को लेकर इलाके के लोगों ने एक प्रकार से अब मुहीम छेड़ दिया है।

पुल निर्माण की दिशा में संघर्ष के लिए पुल निर्माण संघर्ष समिति का गठन तक किया गया है जिनके बैनर तले पूर्व में भी धरना और मोटरसाइकिल रैली का आयोजन तक किया जा चूका है।यहाँ बताते दें कि खड़खड़ी में पुल निर्माण से खारुदह,निचितपुर,बरचोंदी, पौआखाली,रसिया क्षेत्र के लाखों आबादी का सीधा जुड़ाव पोठिया प्रखंड से होते हुए जिला मुख्यालय से भी हो जाएगा।इलाके के लोगों के लिए जिला मुख्यालय तक सफर में दुरी कम हो जाएगी और समय की भी बचत होगी।क्षेत्र के चातुर्दिक विकास के लिए खड़खड़ी में पुल का निर्माण काफी सहायक सिद्ध होगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई