बिहार :बढ़ती मंहगाई के खिलाफ आरजेडी ने किया हल्लाबोल ,हाथो में सिलेंडर लेकर जताया विरोध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

राज्य के सभी प्रखंडों में आरजेडी द्वारा महंगाई के खिलाफ किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पेट्रोल डीजल एवं गैस सहित अन्य सामानों के मूल्यों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज सूबे के अलग अलग जिलों में प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है ।आरजेडी के नेता एवं कार्यकर्ता बढ़ती मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आव्हान पर वैशाली जिले के भगवानपुर में आरजेडी नेता केदार यादव की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने बैलगाड़ी और घरेलू गैस सिलेंडर के साथ विरोध प्रदर्शन किया ।






आरजेडी नेताओ ने बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । वहीं दूसरी तरह पटना में मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की महंगाई से जनता की कमर टूट चुकी है, भूख से लोग मर रहे हैं।कोरोना काल में ऐसे ही लोगों का रोज़गार छीन चुका है। तेजस्वी यादव ने कहा आज पेट्रोल-डीज़ल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार के लोग चुप्पी साधे हैं। इसके खिलाफ आज हम बिहार में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।वहीं कल भी आरजेडी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने वाली है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार :बढ़ती मंहगाई के खिलाफ आरजेडी ने किया हल्लाबोल ,हाथो में सिलेंडर लेकर जताया विरोध