देश :आज ही पारित हुआ था IndianIndependenceAct, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में आज का दिन विशेष महत्व रखता है ।मालूम हो कि 18 जुलाई 1947 को यानी आज ही के दिन इंडियन इंडिपेंडस एक्ट पारित हुआ था ,जिसके बाद देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त हुआ था और तब जाकर 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ  था ।

क्या है ये अधिनियम !

4 जुलाई 1947 को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 ( Indian Independence Act 1947 ) को यूनाइटेड किंगडम की पार्लियामेंट में पेश किया गया था। इस अधिनियम के तहत ब्रिटेन ( Britain ) शासित भारत को दो स्वतंत्र उपनिवेशों, भारत तथा पाकिस्तान में विभाजित किया गया था। इस अधिनियम को 18 जुलाई 1947 को शाही परिवार की सहमति मिली, जिसके बाद 15 अगस्त को भारत और 14 अगस्त को पाकिस्तान अस्तित्व में आया। इस अधिनियम के तहत 15 अगस्त 1947 से प्रभावी रुप में ब्रिटिश भारत का दो नए और पूरी तरह से प्रभुत्व सम्पन्न उपनिवेश, भारत और पाकिस्तान में विभाजन किया गया। 






आज के दिन के महत्व का उल्लेख करते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कू कर कहा कि आज का दिन स्वाधीनता संग्राम के इतिहास का वह स्वर्णिम दिन है जब 1947 में IndianIndependenceAct के पारित होने के साथ ही देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन जिन्होंने कष्ट व ब्रिटिश हुकुमत के जुल्म सहते हुए स्वयं को भारत की आजादी को समर्पित किया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




देश :आज ही पारित हुआ था IndianIndependenceAct, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन