बंगाल :तृणमूल कांग्रेस की लगातार तीसरी बार सरकार बनने से क्षेत्र में जश्न का माहौल

SHARE:

कार्यकर्तओं ने खूब उड़ाये अबीर -गुलाल

खेला होबे के नारे से पूरा इलाका गुंजामान

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की जीत की खुशी पर पूरे बंगाल सहित नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी में हर तरफ जश्न का माहौल छा गया। चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 के खतरे को देखते हुए जारी नियमों का उल्लंघन कर खुशी से झूमते हुए कार्यकर्ताओं ने खूब अबीर-गुलाल उड़ाए। आतिशबाजी का दौर भी चला, इस दौरान वातावरण खेला होबे नारे की गूंज से गुंजायमान रहा।

सुबह मतगणना शुरू होते ही भाजपा, तृणमूल कांग्रेस व संयुक्त पार्टी कार्यालय पर रूझान को लेकर जिज्ञासा देखी गयी। 12 बजते ही संयुक्त पार्टी कार्यालय पर सन्नाटा छा गया, तो भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं की धड़कनें तेज हो गयी, क्योंकि दोनों पार्टियों में लड़ाई कांटे की सुनायी दे रही थी, लेकिन फिर जैसे ही पता चला कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जीत का पताका फहराना शुरू कर दिया है, तो चारों ओर कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। सड़क पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जमकर होली के तरह रंग खेले। जगह-जगह पटाखे भी फोड़े गए, तो मोटर साइकिलों पर भी कार्यकर्ता जोश में नारे लगाते देखे गए। चौक -चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर एक-दूसरे को बधाई दी। मतगणना परिणाम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आये। पुलिस न केवल यातायात व्यवस्था सुदृढ करते नजर आए, बल्कि सड़क के किनारे के अतिक्रमण को भी हटाने में व्यस्त दिखे। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसका लेकर बड़ी संख्या में पुलिस जवान -चौक चौराहे पर समाचार लिखे जाने तक मुस्तैदी के साथ डटे रहे। बता दें कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत ने राजनीतिक परिदृश्य में तीसरी बार अपनी जीत का झंडा फहरा दिया।

इस चुनाव में भाजपा की हार से पार्टी कार्यकर्ताओं में गम और मायूसी की झलक साफ देखी जा रही है। तृणमूल की जीत से पार्टी कार्यकर्ता खुश हैं। तृणमूल कांग्रेस की जीत की सूचना ग्रामीण क्षेत्र की फिजा एकाएक बदल गयी। सुबह से देश के अन्य हिस्सों की खबर जानने के लिए टीवी से चिपके लोग अचानक से सड़क पर उतरकर एक-दूसरे को जीत की बधाइया देने लगे और जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनायी। तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके समर्थक भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए। चुनाव के पहले क्षेत्र का समीकरण कुछ तय नजर नहीं आ रहा था। फिर भी कुल मिलाकर राजनीति के अधिकांश जानकारों का कहना था कि टक्कर भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के बीच ही है। हर मायने में सबसे ज्यादा उत्साह व जोश जिस दल के कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा था वह भाजपा ही है, परंतु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को मानो सांप सूंघ गया है। मतगणना के बाद हार के कारण पर चर्चा-परिचर्चा और हार का ठीकरा फोड़ने का काम शुरू कर चुके पार्टी के कार्यकर्ता बिखर कर अपने-अपने रास्ते हो लिए।

सबसे ज्यादा पड़ गई