दिल्ली :कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने विधान सभा चुनाव में पार्टी की हार पर नेतृत्व पर उठाया सवाल ,कहा 2 साल से पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने से हुआ नुकसान

SHARE:

देश /डेस्क

5 राज्यो में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी शिकस्त मिली है ।जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर एक बार नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े होने लगे है । कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अपनी ही पार्टी के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 5 राज्यों के चुनाव के जो नतीजे आए हैं, वो कांग्रेस के लिए बेहद निराशाजनक हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्य बात यह है कि पिछले 2 साल से हमारे पास कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष भी नहीं है। इस चुनाव से निराश होने की बजाय गलतियों को दूर करने की दिशा में बढ़ा जाए ।मालूम हो कि बंगाल में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो चुका है वहीं असम में भी कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा है जबकि पुंदूचेरी से भी कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो चुकी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई