बिहार :भारत नेपाल सीमा खोलने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे ग्रामीण

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

दिघलबैंक बाजार से सटे नेपाल क्षेत्र के लसुना झापा नेपाल में मंगलवार को नेपाल भारत खुला सीमा संवाद समूह के बैनर तले दर्जनों लोगों ने भारत नेपाल की सीमा को खोलने की मांग को लेकर धरना पर बैठे ।बता दे कि कोरोना संकट के बाद से ही सीमा बंद है ,जिसकी वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

सीमा खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को धरने पर बैठे संतोष गणेश सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सदियों से भारत नेपाल के साथ बेटी रोटी का संबंध रहा है, वर्तमान समय में दोनों देशों की सीमा सील होने से दोनों ओर से रिश्ते में कड़वाहट हो गयी है।
लोग अपने रिस्तेदारों से मिल जुल नहीं कर पा रहें हैं ।

जिस कारण कई बेटियों के शादी विवाह रुक गयी है साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में बहुत ऐसे भी गरीब मजदूर है जो दैनिक मजदूरी खेती बाड़ी के काम के लिए प्रत्येक दिन दोनों ओर आना जाना होता था सभी पर रोक लगा दी गई है। जिससे आम जनता को परेशनी झेलनी पड़ रही हैं।

नेपाल सरकार को चाहिए कि दोनों ओर से आपसी बातचीत कर सीमा को खुलने का प्रयास करें। धरना प्रदर्शन में संतोष गणेश, मो. इनाम उल हक,राकेश रोषन यादव,पवन लाल कोच, अपसर अली,खगेंद्र प्रसाद गणेश,जय कुमार, सुरेश गणेश,बदी रुद्दीन शेख, देव कुमार साह,मुशिद अली सहित अन्य लोग शामिल थे।

बतातें चलें कि कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का आवाजाही रोकने के लिए सीमा सील कर दिया गया था, जिसके बाद नेपाल क्षेत्र में नेपाल आर्म फोर्स के जवान अस्थायी कैम्प किये हुए हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई