दिल्ली : सीएम केजरीवाल के हाउस अरेस्ट पर राजनीति गर्म ,शिवराज सिंह चौहान ने कहा केजरीवाल बेपेंदी के लोटा

SHARE:

देश/डेस्क

देश में जारी किसान आंदोलन के बीच आम आदमी पार्टी के द्वारा आज यह कह कर नया विवाद पैदा कर दिया गया कि दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल को पुलिस के द्वारा नजर बंद कर दिया गया है ।

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि सीएम केजरीवाल सोमवार को प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओ से मिलने गए थे ।जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घर पर नजर बंद कर दिता है और किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है ।आम आदमी पार्टी के इस दावे को दिल्ली पुलिस ने सिरे से नकार दिया और पुलिस के द्वारा सीएम आवास के मुख्य द्वार की तस्वीर जारी कर दी गई और आरोपों को निराधार बताया है ।

आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा दिन भर इस मामले को लेकर बयानबाजी का दौर चलता रहा है । देर शाम दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री जी ने इनको किसानों के लिए जेल बनाने से रोका तो आज इन्होंने मुख्यमंत्री के घर को जेल बना रखा है। श्री सिसोदिया ने कहा कि पुलिस तय करेगी कि मुख्यमंत्री किससे मिलेंगे और किससे नहीं?

श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट करके रखा है, लोग मिलने जाना चाह रहे हैं वो(पुलिस) कह रहे है कि आईडी कार्ड दिखाओ। मुख्यमंत्री कैदी हैं जिनसे मिलवाने के लिए पुलिस 2-3 लोगों को लेकर जाएगी?

सीएम को हाउस अरेस्ट करने की बात को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है ।पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बेपेंदी के लोटा है ,उन्होंने नवंबर महीने में ही कृषि कानून को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था और गजट भी प्रकाशित किया गया है । श्री चौहान ने कहा कि केजरीवाल लोगो का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह का अनर्गल आरोप लगाते रहते है ।

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने पूरे मामले पर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं। उनका ये चरित्र बन गया है कि एक झूठ बोलों,वो झूठ पकड़ा जाए,तो वो झूठ छुपाओं और दूसरे पर चले जाओ। श्री भाटिया ने कहा कि आज सुबह से आम आदमी पार्टी और उनके नेता झूठ भी बोल रहे हैं, अनर्गल बयान भी दे रहे हैं और धोखे एवं फरेब की राजनीति कर रहे हैं ।

श्री भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं केजरीवाल जी का घर में नजरबंदी नहीं हुई है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं, केजरीवाल जी आपके घर के बाहर कैमरा होंगे तुरंत निकलिए पूरी दिल्ली को देखने दीजिए। श्री भाटिया ने कहा क्या आप नज़रबंदी में रखे जा रहे हैं कि नहीं? सच सामने आ जाएगा, दूध का दूध पानी का पानी हो जाए ।

सुबह से जारी बयानबाज़ी के बाद देर शाम सीएम अरविंद केजरीवाल भी सामने आए और उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबरदस्त तरीके से सफल रहा। मुझे खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ।केजरीवाल ने कहा कि मेरा भी मन था कि मैं एक आम आदमी की तरह बॉर्डर पर जाऊंगा और किसानों को समर्थन करूंगा। लेकिन शायद इन्हें पता चल गया ।

पूरे मामले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बयान बाजी तेज हो चुकी है और अब आगे यह बयानबाजी कहा तक पहुंचती है देखने वाली बात होगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई