किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
नए साल के मौके पर गुरुवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र में जश्न का माहौल दिखा। अर्राबाड़ी स्थित डॉ अब्दुल कलाम कृषि कॉलेज बांध पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ बांध परिसर में जुटे रहे। कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट, किशनगंज टाउन से लेकर दूर दराज तथा आस पास के गांव के लोग तथा बंगाल से भी लोग पिकनिक मनाने पहुचे।
लोग घर से बना हुआ खाना लेकर पहुंचे। कई परिवार गैस चूल्हा, बर्तन और राशन के साथ आए। बांध के किनारे बैठकर लोगों ने खुद खाना बनाया। बच्चों ने खेलकूद किया। युवाओं ने फोटो और वीडियो बनाए। बुजुर्ग छांव में बैठकर समय बिताते दिखे।
घूमने आए लोगों ने कॉलेज कैंपस स्थित डॉ अब्दुल कलाम इको पार्क में भी समय बिताया। पार्क में बच्चों की भीड़ रही। कैफे में चाय और नाश्ते की बिक्री होती रही। शाम तक बांध और इको पार्क में लगातार भीड़ बनी रही।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका अब पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है। त्योहार और खास मौकों पर यहां परिवारों की संख्या बढ़ जाती है। सामान्य दिनों में भी शाम के समय लोग घूमने पहुंचते हैं। अर्राबाड़ी थाना पास में होने के कारण लोगों को सुरक्षा का भरोसा रहता है।
ग्रामीण नवेद आलम ने कहा कि यह जगह साफ है। यहां बैठने की अच्छी व्यवस्था है। बच्चों के लिए पार्क है। परिवार के साथ आने में डर नहीं लगता। सरकार अगर थोड़ा ध्यान दे दे तो यह बड़ा पर्यटन केंद्र बन सकता है।
पोठिया निवासी अनिता देवी ने कहा हमने पहली बार यहां पिकनिक मनाया। पानी के पास बैठने की जगह अच्छी है। बच्चों ने पार्क में खूब खेला। कैफे में चाय और नाश्ता भी मिल गया। यहां शौचालय और पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए।
युवा नेता अमजद आलम ने कहा कि यह स्थान किशनगंज जिले की पहचान बन सकता है। सड़क और लाइट की व्यवस्था बेहतर हो जाए तो यहां बाहर से भी लोग आएंगे। रोजगार के नए मौके बनेंगे। प्रशासन को इसे पर्यटन स्थल घोषित करने पर विचार करना चाहिए।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बांध में नियमित सफाई, स्थायी शौचालय, पेयजल, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए। इससे यह इलाका पूरे साल परिवारों के लिए सुरक्षित और आकर्षक पिकनिक स्थल बन सकेगा।

























