किशनगंज में धूमधाम से मनाया गया नए साल का जश्न,सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम

SHARE:


नववर्ष को लेकर सुरक्षा थी कड़ी,डीएम एसपी ले रहे थे पिकनिक स्पॉट का जायजा


किशनगंज/ प्रतिनिधि


जिले में गुरुवार को नववर्ष शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया एसपी सागर कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे।पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया था. नए वर्ष को लेकर जिले के चिन्हित सभी पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।चिन्हित पिकनिक स्थलों सहित 129 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।एसडीएम अनिकेत कुमार व एसडीपीओ गौतम कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।नए साल के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर थी।

विशेष रूप से महिला से छेड़खानी करने वालों पर भी पुलिस नजर रखी थी. ऐसे लोगों को पर महिला पुलिस की अभया ब्रिगेड की टीम नजर रख रही थी।चिन्हित सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की थी।थानाध्यक्ष भी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।पिकनिक स्पॉट में शराब पार्टी मनाने की मनसा रखने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर थी।

शराब पीकर घूमने वालों पर भी पुलिस की नजर थी। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस बिहार बंगाल सीमा पर जांच में लगी हुई थी। बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब पीकर शहर में प्रवेश किये जाने की संभावना के मद्देनजर चेक पोस्टों में भी विशेष रूप से चेकिंग बढ़ा दी गई थी। किसी को भी शहर में प्रवेश करने से पूर्व जांच की जा रही थी। एसपी सागर कुमार ने कहा कि जिले वासियों ने शांतिपूर्ण नए वर्ष को मनाया है।

डीएम एसपी ने लिया पिकनिक स्पॉट का जायजा

नववर्ष 2026 का पहला दिन लोगो के लिए अच्छे से गुजर रहा है।पहले दिन गुरुवार को ज्यादातर लोग जिले के पिकनिक स्पॉटों में नए साल का जश्न मना रहे थे।शहर के बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर पिकनिक स्पॉट, बुद्धा शांति पार्क, अर्राबारी मैदान परिसर,टेढ़ागाछ के वेणुगढ , कई चाय बागान सहित पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटी थीं।

वहीं डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार स्वयं जिले की पिकनिक स्पॉटों का जायजा ले रहे थे।जिसमें बेलवा स्थित ओदरा काली मंदिर पिकनिक स्पॉट, बुद्धा शांति पार्क सहित अन्य पिकनिक स्पॉट का जायजा ले रहे थे।

डीएम श्री राज ने अपने कनीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नदी के किनारे वाले पिकनिक स्पॉटों में खास ध्यान रखे।लोगों को गहरे पानी में जाने न दे।एसपी सागर कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छेड़खानी,ट्रिपल लोडिंग पर विशेष नजर रखनी है।एसपी ने अभया ब्रिगेड की भी दिशा निर्देश दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई