किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज बुद्धा पार्क के समीप शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर आम लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करनेबके आरोप में सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
युवक की पहचान अनिल कुमार दास धर्मगंज के रूप में हुई है।बताया जाता है की उक्त स्थल पर पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी।तभी दो लोग आपस में झगड़ने लगे।
सूचना मिलते ही पुलिस की एक और टीम मौके पर पहुंच गई और मामले को सुलझाने में जुट गई।तभी एक युवक पुलिस से ही उलझने लगा और शराब के नशे में पुलिस से दुर्व्यवहार करने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मौके से हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।मेडिकल जांच में आरोपी युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।टीम में अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार,अवर निरीक्षक नीतीश कुमार शामिल थे।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

























