किशनगंज में परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान,वसूला गया जुर्माना

SHARE:

संवाददाता:राहुल कुमार

किशनगंज में नए साल से एक दिन पहले परिवहन विभाग के द्वारा बिहार बंगाल सीमा स्थित राम पुर चेक पोस्ट पर
सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया ।इस दौरान अधिकारियों द्वारा दो पहिया चार पहिया वाहन के चालकों के कागजात की जांच की गई ।बता दे कि परिवहन विभाग के द्वारा हर एक आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की गई ।

जांच के दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों का चालान काटा गया और हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई।मालूम हो कि पुलिस के द्वारा भी जिले में नए साल को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।बंगाल और नेपाल सीमा पर शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करों को रोकने के लिए भी पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा सख्त हिदायत दी गई है।

परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया और कई वाहन चालक रास्ता बदल कर निकलते दिखे ।मौके पर मौजूद प्रवर्तन अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि लगातार वाहन जांच अभियान चलेगा ।उन्होंने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की ।

सबसे ज्यादा पड़ गई