एसडीओ कोर्ट के वकीलों का अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार हुआ समाप्त

SHARE:

अररिया/बिपुल विश्वास

फारबिसगंज अनुमंडल न्यायालय के वकीलों का अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार मंगलावार को स्थगित किया गया।
बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर 9 दिनों से चला आ रहा अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्यों के बहिष्कार और धरना प्रदर्शन को एसडीएम रंजीत कुमार रंजन के द्वारा खत्म कराया।

उभय संघो के वकीलों से उन्होंने बातचीत की और उन्होंने मांगों को लेकर वकीलों को मांग पूरी किए जाने को लेकर आश्वासन दिया।उन्होंने वकीलों के द्वारा किए गए पहल को लेकर वकीलों को जानकारी देते हुए उनका सकारात्मक प्रयास है कि फारबिसगंज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में दीवानी और फौजदारी दोनों तरह के मामलों का निष्पादन हो।इसके लिए जो भी व्यवस्था होगी, करेंगे एसडीओ के आश्वासन के बाद एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद सचिव सुरेश प्रसाद साह और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेशचंद्र वर्मा महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल ने अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्यों के बहिष्कार को को समाप्त करने की घोषणा की।

जिसके बाद से दिनांक 31/12/2025 से दोनों संघो के अधिवताओ के द्वारा पुणे की भांति न्यायलय कार्य करेंगे। दोनों संघो के अधिवक्ता के द्वारा भी संघ की और से किये गए पहल का स्वागत किया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई