कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा ने पोठिया CDPO के खिलाफ जिला पदाधिकारी को सौंपा आवेदन ,कारवाई की मांग

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज विधायक कमरुल हुदा ने पोठिया प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज को एक ज्ञापन सौंपा है।

विधायक श्री हुदा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान 150 से अधिक सेविकाओं द्वारा उन्हें सीडीपीओ नागेंद्र कुमार सिंह की शिकायत की गई थी।जिसकी जांच जब उनके द्वारा की गई तो मामला सत्य पाया गया।

श्री हुदा ने अपने आवेदन में यह आरोप लगाया है कि सेविकाओं से कुल आवंटन पर 15-20 प्रतिशत राशि की अवैध उगाही स्पष्टीकरण के नाम पर उगाही, चयन मुक्ति की धमकी के नाम पर उगाही, सेविकाओं पर व्यक्तिगत अमर्यादित टिप्पणी केन्द्र में जाकर बच्चों के साथ मारपीट जैसे कई मामले उजागर हुए हैं।श्री हुदा ने कहा कि ऐसे अधिकारी पर तुरंत कारवाई होनी चाहिए जिसे लेकर उनके द्वारा आवेदन दिया गया है और जिला पदाधिकारी ने उन्हें जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई