सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने जिला पदाधिकारी से की मुलाकात,सेना कैंप अन्यत्र स्थापित करने की मांग

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज में सेना कैंप का निर्माण ऐसे जगह हो जहां कम से कम लोगों को विस्थापित होना पड़े। उक्त बाते किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज से मुलाकात के बाद कही है।मालूम हो कि किशनगंज जिले के कोचाधामन अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी, बहादुरगंज अंचल अंतर्गत नटुआ पाड़ा और सकोर मौजा में सेना कैंप प्रस्तावित है।

हालाकि अभी जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू नहीं हुआ है ।लेकिन किसान और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि प्रतिनिधियों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है। डॉ जावेद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रस्तावित सेना के कैंप की वजह से हजारों लोग बेघर और भूमिहीन हो जायेंगे ।इसीलिए जिला पदाधिकारी विशाल राज को उनके द्वारा समस्याओं से अवगत करवाया गया है।

ताकि ऐसे जगह पर कैंप का निर्माण हो जहां कम से कम लोगों को विस्थापित होना पड़े ।वही मौके पर मौजूद विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि जिस जमीन के अधिग्रहण की बात हो रही है अगर वो जमीन अधिग्रहण कर लिया जाता है तो किसानों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ जाएगी ।

उन्होंने कहा कि जिले में बिहार सरकार की काफी जमीन खाली पड़ी हुई है हमारी मांग है कि उस जमीन पर कैंप का निर्माण किया जाय ।उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा मामले पर संज्ञान लिया गया है और उन्होंने सकारात्मक कदम उठाने की बात कही है

सबसे ज्यादा पड़ गई