संवाददाता/किशनगंज
सोमवार को उत्तक्रमित उच्च विद्यालय कालियागंज में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित संकुल स्तरीय प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संकुल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विनोद कुमार गुप्ता एवं मोहम्मद नादिर अहसन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित और क्विज प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में मतीउर रहमान, संध्या कुमारी, कुमारी निधि सहित कई शिक्षक शामिल थे। बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटलीजेंट प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में उत्तक्रमित मध्य विद्यालय के रोहित चौधरी प्रथम स्थान पर रहे। जिनके मेंटर शिक्षक अभिषेख कुमार हैं।
विकसित भारत प्रोजेक्ट के लिए जानकी कुमारी प्रथम रहीं। जो उत्तक्रमित उच्च विद्यालय कालियागंज की छात्रा हैं एवं इनके मेंटर शिक्षक आशीष कुमार हैं। क्विज प्रतियोगिता में काजल चौधरी, जानकी कुमारी, रोहित चौधरी ने सफलता हासिल की। विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक मो. नादिर अहसन ने बेहतरीन ढंग से किया। बच्चों में काफी उत्साह का माहौल था। इस तरह के आयोजन से अभिभावक भी काफी खुश दिखे। उक्त कार्यक्रम में संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।



























