किशनगंज /निशांत
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाइक सवार महिला और एक मासूम घायल है ।घटना दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर मोतीगंज बिरनिया वार्ड संख्या 02 की है ।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे ।वही दुर्घटना की सुचना मिलते ही बहादुरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष मो दिलशाद अपने दलबल के साथ
मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया।
पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है । मृतक की पहचान गिरजानंद प्रसाद दास उम्र करीब 62वर्ष पिता स्व रतन लाल गणेश भाटटोली तुलसीया निवासी के रुप मे हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गिरजानंद प्रसाद अपनी पत्नी एवं अपने 8 वर्षीय पोते को लेकर अपने रिश्तेदार के घर बहादुरगंज आए थे और शाम में अपने घर वापस जा रहे थे इसी दौरान वो हादसे के शिकार हो गए।
वहीँ दुर्घटना मे घायल उनकी पत्नी एवं आठ वर्षीय पोते का इलाज बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।



























