वज्रगृह में ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा में मुस्तैद है अर्द्धसैनिक बल के जवान
किशनगंज/प्रतिनिधि
बाजार समिति परिसर में शुक्रवार 14 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने बुधवार को मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।वज्रगृह में ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के मद्देनजर कई स्तर पर की गई व्यवस्था की पड़ताल डीएम व एसपी के द्वारा की जा रही थी।स्थल के पास सुरक्षा कड़ी है।वही ईवीएम व वी वीपैट की सुरक्षा में 24 घण्टे अर्द्घसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे।जवानों की अलग अलग शिफ्ट में डियूटी लगायी जाती है।स्थल के पास सुरक्षा ऐसी है की परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
14 नवंबर को मतगणना के दिन ही कड़ी सुरक्षा के बीच वजगृह को खोला जाएगा।इससे पहले वहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए है।किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को हुए दूसरे चरण के चुनाव के बाद पहले दिन से ही वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार स्थल का मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा हैं।
वही वज्रगृह में जिस स्थान पर ईवीएम रखा गया है,वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।स्थल के चारों ओर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।वज्रगृह की सुरक्षा थ्री लेयर में है।स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।परिसर में किसी को भी भटकने की अनुमति नहीं है।
मतगणना के बाद एहतियातन किसी प्रकार की जुलूस पर पाबंदी रहेगी।एसपी सागर कुमार ने बताया कि मतगणना के बाद किसी प्रकार के जुलूस पर पाबंदी रहेगी।केंद्र के पास 200 मीटर की दूरी पर किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा।मतगणना केंद्र में अनाधिकृत किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा।केंद्र के अंदर इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाया जाना वर्जित रहेगा।वैध पास व तालाशी के बाद ही कोई भी मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेगा।
सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। मतगणना के अंतिम समय तक निगरानी रखी जाएगी।केंद्र की सुरक्षा थ्री लेयर में है।सुरक्षा में भंडारण प्रोटोकॉल के अनुसार स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा के लिए 2 स्तरीय शस्त्र सुरक्षा बल तैनात किया गया है। जिसमें अंदरूनी भाग की सुरक्षा का जिम्मा अर्द्धसैनिक बलों को दिया गया है। न्यूनतम 1 प्लाटून अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त परिसर के बाहरी सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पुलिस तैनात है।



























