तेलंगाना में खुद कांग्रेस के लिए दरी बिछा कर यहां आए है ओवैसी : इमरान प्रतापगढ़ी

SHARE:

इरफान/पोठिया

किशनगंज के चार विधान सभा सीट पर आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर तमाम दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है ।किशनगंज विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल हुदा के समर्थन में शुक्रवार को दामलबाड़ी करबला मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बाहर से आकर मेहमान हमको और आपको गाली दे रहे है कि जो उन्हें वोट नहीं देगा वो फ़िरौन होगा,हमे दरिबाज बता रहे है।

लेकिन जो लोग हमे दरीबाज बता रहे है दरअसल तेलंगाना में वो कांग्रेस के लिए दरी बिछा रहे है ।उन्होंने कहा कि 11 नवम्बर को हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक सीट पर चुनाव है जहां वो कांग्रेस उम्मीदवार के लिए घर घर वोट मांग कर तब यहां आए है।


इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अगर आप ने कमरुल हुदा को जीता कर विधान सभा भेज दिया तो हमारी सरकार बनने वाली है हम इन्हें मंत्री बना देंगे।सभा को सांसद जावेद आजाद,कमरुल हुदा सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई