पूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया।
उपरोक्त जानकारी जिला प्रशासन के हवाले से स्थानीय जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में संपन्न कराई गई थी। इनके अंडर-14 बालक वर्ग में बाल मंदिर स्कूल के सुरोनोय दास और सेंट जेवियर्स स्कूल के आयुष आनंद चयनित हुए।
बालिका वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल की जयश्री प्रभा और अराध्या सिंह तथा बाल मंदिर स्कूल की पलचीन जैन का चयन हुआ। अंडर-17 बालक वर्ग में बाल मंदिर स्कूल के आयुष कुमार, बेथल मिशन स्कूल के नमन कुमार सिंह और सरस्वती विद्या मंदिर के ऋषभ आनंद चयनित हुए। बालिका वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल की दृष्टि दिया प्रामाणिक तथा बाल मंदिर स्कूल की सिद्धि सेठिया का चयन किया गया। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में इंटर हाई स्कूल के मोहम्मद अमानुल्लाह ने स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की तराशा कुमारी, बाल मंदिर स्कूल की अन्वेशा बनर्जी तथा इंसान उच्च विद्यालय की शकनूर का चयन हुआ।उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांश विजेता खिलाड़ी स्थानीय चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण से समृद्ध होकर यह उपलब्धि हासिल कर सके।
चयनित खिलाड़ियों को स्थानीय खेल भवन में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, राजेश कुमार दास, अभिभावक रंजीत प्रामाणिक, अमित कुमार सिंह,संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रौनक कुमार, दल प्रभारी अंशुमन राज, सहायक दल प्रभारी श्रीमती पिंकी भास्कर एवं अनुपस्थित थे।
इस संबंध में उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार ने जानकारी दी कि खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष विद्यालय स्तरीय शतरंज सहित कुल 24 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि विद्यालय स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि बालिकाओं की राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 नवंबर से जिले में ही प्रस्तावित है। उसमें भी बीते वर्षों की तरह अपने जिले के खिलाड़ियों के सफल होने की प्रबल संभावना है।




























