किशनगंज जिले की 284 छठ घाटों सहित चिन्हित स्थलों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

SHARE:


पर्व को लेकर चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद


नगर में 51 स्थानों में मजिस्ट्रेट तैनात


किशनगंज/प्रतिनिधि


प्रकृति के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर सहित जिले के 284 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के दी गई है।जिसमें 200 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।इस बार छठ घाटों की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ी है।नगर परिषद क्षेत्र में 51 घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है है।कई स्तर पर छठ घाटों में सुरक्षा रहेगी।भीड़ वाले छठ घाटों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है।शहर में जहां जहां घाट हैं उसके पास वाली सड़क में शाम व सुबह में वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम लगातार सतर्क रहेगी।जिला आपदा कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।जिसका दूरभाष नंबर 06456/225152 है।डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के निर्देश पर संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है।डीएम व एसपी भी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि छठ घाटों में लगातार निगरानी बरतेंगे।वहीं भीड़ में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। टीम घाट वाले मार्गों में तैनात रहेगी। महिलाओं से छेड़खानी करने वालों पर टीम की विशेष नजर रहेगी।छठ पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

सोशल मीडिया पर रहेगी निगरानी

किसी प्रकार की अफवाह न फैले इस पर पुलिस लगातार निगरानी बरतेगी।एसपी सागर कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है। साइबर सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर नजर रखेगी।एसपी सागर कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चचरी पुल पर आवागमन रहेगा बंद

सुरक्षा कारणों से कहीं पर भी चचरी पुल बना हुआ है तो उस पर आवागमन रोकते हुए उसे बंद करवाया जाएगा।ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।एसपी श्री कुमार ने कहा कि घाट के पास व्यस्त वाले कोई पूल है तो वहां दोनों तरफ से संवाद स्थापित कर वाहनों को एक तरफ से बारी बारी से निकाला जाएगा।ताकि जाम की स्थिति न बने।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई