किशनगंज/प्रतिनिधि
टाऊन थाना क्षेत्र के ओदरा पुल के पास शनिवार को अवैध खनन की सूचना पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार व खनिज विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे।हालांकि अवैध खनन करने वाले मौके से फरार हो गए थे।
मामले में रविवार को अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी खान निरीक्षक सुनील कुमार के बयान पर दर्ज करवाई गई है।
टीम ने मौके से कुदाल व टोकरी जप्त किया है। वहीं कार्रवाई के लिए पहुंची टीम को अवैध खनन को लेकर कुछ निशान भी मिले है।नदी के किनारे थर्मोकोल से बने छह नांव भी मिले।जिसे जेसीबी से विनिष्ट किया गया।

























