किशनगंज में महिलाओं से 55 लाख की ठगी,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

दर्जनों महिलाओं से 55 लाख की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।मंगलवार को पीड़ित महिलाओं ने सदर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित महिलाओं ने बताया कि शाहबाज आलम पिता मुस्तकीम निवासी बेलवा वार्ड संख्या 4 ने हम सभी को प्रलोभन दिया और उनके नाम से ग्रुप लोन निकाल लिया ।महिलाओं ने कहा कि किसी के नाम से दो लाख तो किसी के नाम से 50 हजार लोन निकाल लिया गया लेकिन उन्हें लोन की राशि नहीं दी गई।

महिला नाजिया खातून ने कहा कि जब रुपए की मांग करने वो लोग शाहबाज के घर गई तो गाली गलौज करके भगा दिया एवं धमकी दी गई कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

महिला ने बताया कि लगभग 55 लाख रूपये शाहबाज ने हड़प लिया है और इसके खिलाफ सख्त कारवाई की जानी चाहिए।पीड़ित महिलाओं में अकबरी, संगीरुण निशा,साजिया,सानिया,संजीदा समेत दर्जनों महिलाएं शामिल है ।पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले के तहकीकात में जुट गई है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई