वाहन जांच के दौरान किशनगंज में 13 लाख रुपया किया गया जब्त

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज के अलग अलग चेकपोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा है लइसी क्रम में पुलिस ने सोमवार की रात्रि को फरिंगोला चेक पोस्ट में एक वाहन से 13 लाख रुपए जब्त किया है। कार्रवाई में जांच के दौरान एक वाहन से नगद राशि जब्त की गई है। वाहन में सवार व्यक्ति से रुपये को लेकर कारण पूछा गया। लेकिन युवक ने कोई संतोषजनक जवाब नहि दिया।इससे संबंधित किसी प्रकार का कागजात भी मौके पर नहीं दिखाया गया।

रुपए का कागजात नही दिखाने पर मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने उक्त रुपये जब्त कर लिए। वह बंगाल की ओर से ही आ रहा था।यह कार्रवाई राजस्व अधिकारी एनके टुडू के नेतृत्व में की गई।फिलहाल जब्त किए गए रुपए को सदर थाना की पुलिस के हवाले किया गया है।

बताया जाता है की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किशनगंज सदर थाना की पुलिस सोमवार रात्रि को मजिस्ट्रेट के साथ फरिंगोला चेक पोस्ट में वाहन जांच अभियान चला रही थी।तभी एक वाहन चेक पोस्ट से गुजर रही थी। वाहन जांच के दौरान उक्त रुपया बरामद किया गया।

रुपए बंगाल के एक व्यापारी के बताए जाते है।जिसे किशनगंज में महाजन को और बैंक में रुपए को जमा करना था।इधर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम विशाल राज के निर्देश पर वाहनों की जांच की जा रही है। पचास हजार रुपए से ज्यादा की रकम बिना वैध दस्तावेज के ले जाया जाना जांच के दायरे में आता है।

नोट:खबर में प्रकाशित तस्वीर एक सांकेतिक तस्वीर है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई