विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज में 51 के विरुद्ध लिया गया सीसीए का प्रस्ताव,जारी है निरोधात्मक कारवाई

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

विधानसभा चुनाव व शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार मनाए जाने को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर किशनगंज पुलिस के द्वारा तैयारी की जा रही है। कई लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसमें जिले में अब तक एक हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें एसडीएम कार्यालय में बंधपत्र भरे जाने की प्रक्रिया भी जारी है।

वहीं 51 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव लिया गया है।किशनगंज सदर थाना में 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है।आठ के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है।इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले 200 बूथों का का भी मुआयना सदर थाना की पुलिस के द्वारा किया गया है निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कारणों से मतदान केंद्रों की व उसके आसपास अद्यतन स्थिति की पड़ताल की जा रही है

विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार सतर्कता बरत रही है।साथ ही अन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को विधानसभा चुनाव व पर्व त्यौहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया है।थानावार निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर सूची बनायी जा रही है।

सूची बनाकर आगे वरीय अधिकारी के पास भेजी जाएगी। इसके अलावा अन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को पर्व त्यौहार को लेकर भी सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया है।विधि व्यवस्था बेहतर बनाये जाने को ले थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर नजर रखने व आसूचना संकलन कर एसएसबी से समन्वय बनाकर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। विधानसभा चुनाव व पर्व त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर तैयारी की जा रही है।

माहौल बिगाड़ने वालों की भी थानावार सूची बनाए जाने का निर्देश दिया गया है।एसपी सागर कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर तैयारी की जा रही है।एसपी ने कहा कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार से जिले में बीएसएफ की अतिरिक्त कंपनियां प्री पोल ड्यूटी में तैनात होगी।शराब, नशा तस्करों के विरुद्ध कारवाई तेज होगी। वारंटियों की गिरफ्तारी, एरिया डॉमिनेशन तथा फ्लैग मार्च करने का आदेश दिया गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई