सीमांचल में मोदी,अल्लाह और योगी के नाम पर मुसलमानों पर डोरे डाल रहे पीके ….

SHARE:

किशनगंज /राजेश दुबे 

बिहार विधान सभा चुनाव नजदीक है।तमाम सियासी पार्टियों की नजर सीमांचल के मुस्लिम वोट बैंक पर है।मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनैतिक दलों ने अभी से सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है।उसी क्रम में रविवार को शहर के अंजुमन इस्लामिया प्रांगण में जनसुराज पार्टी के द्वारा इजलास का आयोजन किया गया।

मुस्लिम सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रशांत ने कहा आप अल्लाह से डरिये और जनसुराज का साथ दीजिये, आप लोग बीजेपी से मत डरिये बीजेपी वाले दंगा कराने वाले हैं।गौरतलब हो कि आयोजित इजलास समारोह में 

मुस्लिम उलेमाओं के साथ साथ बुद्धिजीवी वर्ग लोग मौजूद थे ।

जिन्हें सम्बोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप कहते तो हैं कि अल्लाह से डरते हैं लेकिन जब कोई आपको बीजेपी से डराता है तो आप उसके साथ चले जाते हैं, आप जनसुराज का साथ दीजिये हम आपको यूपी भी जिताएंगे, जनसुराज ही आपको यूपी जीता सकता है और किसी में दम नहीं है। हमने ही बंगाल,पंजाब,तेलंगाना में भाजपा को हराने का काम किया गया।उन्होंने कहा कि आपको तय करना है की हमारा साथ देना है या लालटेन का साथ देकर जंगलराज लाना है। यही नहीं राज्य में 40 मुस्लिम उम्मीदवारों को खड़ा करने का भी भरोसा उन्होंने उलेमाओं को दिया।

प्रशांत किशोर ने कहा अगर आप मुझे उसी प्रशांत किशोर से जानते हैं जिसने 2014 में मोदी को जिताया था तो आप सही हैं लेकिन उसके बाद जहाँ भी बीजेपी को हराया गया है वहां प्रशांत किशोर ने कंधा से कंधा मिलाकर काम किया है।प्रशांत किशोर यही नहीं रुके और मुसलमानों को रिझाने के लिए उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज आनेवाले चुनाव में मुस्लिमों को आबादी के लिहाज से प्रतिनिधित्व देगा ही देगा। मुस्लिम समाज को पीछे नहीं रहना चाहिए। 

जैसे आप कहते हैं कि देश की आजादी में हमने भी खून-पसीना बहाया है।उन्होंने कहा कि आपने इतना सबकुछ देख लिया, भाजपा, मोदी-योगी का शासन, यूसीसी-एनआरसी देख लिया। अब क्या डरना है? इससे पहले इजलास को संबोधित करते हुए जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि NDA और महागठबंधन हिन्दू और मुस्लिम समाज के जज्बातों की खेती कर रहे हैं। 

भाजपा के नेतृत्व में NDA के लोग हिन्दुओं के मन में नफरत भर रहे हैं जबकि कांग्रेस के लोग इस नफरत का फायदा उठाकर मुस्लिम समाज से वोट ले रहे हैं। पर्दे के पीछे दोनों एक ही हैं। आपके जज्बातों से खिलवाड़ करके इनका मकसद पूरा हो जाता है।उन्होंने मजलिस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि मजलिस का काम नफरत को हवा देना है जिससे हिंदू और एक तरफ हो जाए।मुस्लिम मतदाता किसे अपना समर्थन देंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन प्रशांत किशोर जिस तरह से मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में जुटे है उससे सीमांचल में महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती है।

सबसे ज्यादा पड़ गई