अररिया के 45 छात्र एवं छात्राओं में से 38 स्वर्ण पदक एवं 4 रजत पदक और 3 कास्य पदक पर जमाया कब्जा
फारबिसगंज/अरुण कुमार
पटना में आयोजित एक दिवसीय बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 सितम्बर -2025 को पटना सिटी अरोरा हाउस पटना में किया गया।
इस प्रतियोगिता के लिए टी०एम०ए०ए०– शोतोकान अररिया जिला कराटे खिलाड़ियों ने टीम संरक्षक हांशी टाइगर नसीम खान एवं टीम मैनेजर रेन्शी एडवोकेट शमसाद अंसारी एवं टीम कोच सेंसेई नूर हसन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया । मालूम हो कि अररिया जिलेके 45 छात्र एवं छात्राओं में से 38 स्वर्ण पदक एवं 4 रजत पदक और 3 कास्य पदक पर जमाया कब्जा ।
स्वर्ण पदक विजेता:- आर्यन, शायन नंदी, प्रिंस कुमार, प्रियांशु कुमार, शुभ प्रिया, आदर्श कुमार, शालिनी प्रिया, अनुपमा तिर्की, पप्रिन्स कुमार, दीपक उराव, प्रियांशु सिंह, यश कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार, शिकेन कुमार, पिंटू यादव समीर कुमार सुमन, प्रिंस कुमार
रजत पदक विजेता:-कृष्णा कुमार पासवान, नीरज कुमार, आनंद पासवान, आनंद पासवान, रौशन कुमार,
कास्य पदक विजेता:- आदर्श कुमार,वर्मा, समीर सुमन तिर्की, इत्यादि वहीँ काता में शायन नंदी एवं आर्यन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काश्य पदक हासिल किया ।
सभी खिलाड़ियों ने पदक जीत कर अररिया जिला का नाम राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया।
इस बड़ी सफलता पर जिला के सभी खेल प्रेमियों ,सेंसई मेराज, सेंसई टाइगर फ़िरोज़, सेंसई अदनान केशर खान,सेंसई सत्या ठाकुर, सेंसई अंकित कुमार केशरी, सेंसई सुजीत कुमार,सेंसई शिवा कपड़िया, सेंसई रामदेव लोहारा,सेंसई जूही कुमारी,सेंसई काजल वर्मा,नरेश कुमार मंडल,रूबी कुमारी, तमाल सेन, वशु विश्वास, अनिल अग्रवाल, अभिषेक नीरज, जेनिथ पब्लिक स्कूल संचालक खुर्शीद ख़ान,प्रिंसिपल सेंसई कविता खान,
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल नरपतगंज के संचालक फूलन कुमार साह, प्रिंसिपल कृष्णा कुमार -पाठशाला स्कूल संचालक पिंटू गोयल, प्रिंसिपल रवि कुमार,शाइनिंग स्टार्स स्कूल संचालक संजय अग्रवाल, हरीश अग्रवाल,पाई वर्ल्ड स्कूल के संचालक कार्तिक सिंह, एपीएस,स्कूल संचालक राजेश कुमार ,एम, पी एस, स्कूल संचालक पितुल मिश्रा , जे, पी, मेमोरियल स्कूल के संचालक अजीत सिन्हा,ज्ञान निकेतन स्कूल संचालक राकेश झा , ए, भी, आई स्कूल संचालक विजय कुमार नावेल स्कूल के प्रिंसिपल ज्योति सिंह,सेंट्रल पब्लिक स्कूल संचालक लालू भगत , नयन पब्लिक स्कूल संचालक मुकेश कुमार , फारबिसगंज थाना प्रभारी राघवेंदु कुमार सिंह, फॉरबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, फॉरबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा, फॉरबिसगंज अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्णा,ने सभी खिलाड़ियों एवं कराटे के बिहार स्टेट चीफ रेन्शी एडवोकेट शमसाद अंसारी को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।





























