घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित
संवाददाता/ किशनगंज
सदर थाना क्षेत्र के मोतिहारा पंचायत के तालुका मोतिहारा गांव में नहर के किनारे एक 12 वर्षीय बच्चा जहीरूद्दीन का शव मिलने के मामले की जांच तेज कर दी गई है।शव की पहचान जहीरूद्दीन पिता शफीक आलम मोतिहारा तालुका निवासी के रूप में हुई थी। पुलिस इस मामले में सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।मामले के उद्भेदन के लिए एसपी सागर कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित किया गया है। वहीं घटना की जांच को लेकर एसपी सागर कुमार रविवार को स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे थे।
एसपी ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया।एसपी ने यह भी देखा की घटना स्थल से मदरसा व मृतक बच्चे के घर की दूरी कितनी है।एसपी सागर कुमार ने कहा कि बच्चे की मौत मामले की जांच शुरू कर दी गई है।घटना के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित किया गया है।जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।इधर बताया जाता है की पुलिस घटना के उद्भेदन के करीब पहुंच चुकी है।
पुलिस को कुछ ऐसे सुराग भी मिले है।हालांकि कार्रवाई को लेकर पुलिस फिलहाल इसे गुप्त रख रही है। पुलिस जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लेने का दावा कर रही है।
यहां बता दें की सदर थाना क्षेत्र के मोतिहारा पंचायत के तालुका मोतिहारा गांव में नहर के किनारे एक 12 वर्षीय बच्चा जहीरूद्दीन का शव शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मिला था।प्रथमदृष्ट्या बच्चे की गला रेत कर हत्या की बात सामने आई थी।
इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी। मृतक बच्चे जहीरूद्दीन का गला रेता हुआ था।गले में जख्म के निशान थे।शरीर पर भी जख्म के निशान थे।शव पर चाकू के वार जैसा निशान भी था।मृतक जहीरूद्दीन मोतिहारा तालुका में एक मदरसे में पढ़ता था।