BiharCrime:किशनगंज पुलिस ने 414 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल से किशनगंज में पहुंच रही है स्मैक की खेप

किशनगंज/प्रतिनिधि

सदर थाना की पुलिस ने एसपी सागर कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 414 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार की शाम बस स्टैंड के समीप डाक बंगला चौक पर की गई। पकड़ा गया व्यक्ति मोहम्मद अनवर बहादुरगंज थाना क्षेत्र का निवासी है।

पुलिस को शहर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खेप पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना पर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।टीम में अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण अवर निरीक्षक मनु कुमारी सशस्त्र बल के साथ शामिल थी।सूचना पर टीम शहर के बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के पास निगरानी बरतने लगी।तभी बस स्टैंड के पास एक बस दालकोला की ओर से आ रही थी।

बस जैसे ही रूकी एक युवक हाथों में थैला लेकर पुलिस को देखते ही फरार होने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और डाक बंगला के पास खदेड़ कर पकड़ लिया।पकड़ा गया आरोपी युवक दालकोला की ओर से मादक पदार्थ लेकर आ रहा था।जिसे रेलवे स्टेशन की ओर लेकर जाना था। इस सूचना के आधार पर सदर सीओ राहुल कुमार को भी सूचित किया गया था। सीओ की मौजूदगी में पकड़े गए आरोपी के थैले की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान थैले में एक काले रंग का प्लास्टिक था।काले रंग के प्लास्टिक में चार पैकेट में उक्त मादक पदार्थ बरामद किया गया।मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है की बरामद मादक पदार्थ की डिलेवरी किसके पास दी जाने वाली थी।हालांकि पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है की इस गिरोह का सरगना कोई और है।एसपी सागर कुमार ने कहा कि डाक बंगला के पास से मादक पदार्थ जब्त किया गया है।पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे अनुसंधान शुरू किया गया है।

BiharCrime:किशनगंज पुलिस ने 414 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!