अररिया/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के शगुन बैंक्विट हॉल परिसर में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री नीरज कुमार बबलू,विजय कुमार मंडल,सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक विद्यासागर केशरी,पूर्व विधायक देवयंती यादव,जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर फारबिसगंज सहित आसपास के इलाकों में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली संस्था और उनके प्रतिनिधियों के साथ सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान को लेकर जिला क्षत्रिय समाज की ओर से मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबू वीर कुंवर सिंह के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान और उनकी बहादुरी को याद किया.

वक्ताओं ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रखर नायक थे.80 वर्ष की उम्र में भी ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़े और अपनी वीरता और रणनीति के लिए जाने जाते हैं.वक्ताओं ने उन्हें एक जातीय बंधन में नहीं बांधे जाने की बात कही.कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने उनके पदचिह्नों पर चलने का प्रेरणाश्रोत बताया.इससे पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू,विजय कुमार मंडल, सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक विद्यासागर केशरी,पंडित अजय कुमार झा ने फैंसी मार्केट स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
