बीते मंगलवार से हो रहा था महाअष्याम,हवन करने के लिए उमड़ी भक्तों जनसैलाब
जय श्री राम,जय बजरंगबली से गुंजयमान होता रहा बाबा की कुटिया
अररिया /अरुण कुमार
स्वर्ग स्थल व मोक्ष धाम परमान नदी के किनारे बाबाजी कुटिया हनुमान मंदिर में मंगलवार से जारी महाअष्टयाम रविवार को हवन के साथ समापन हुआ।इस मौके पर हवन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की जनसैलाब बाबाजी कुटिया में उमड़ पड़ी। यह आयोजन मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा के नेतृत्व में हवन का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया।
प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण करने के लिए महिला, पुरुष व बच्चों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि यह महा अष्टयाम मंगलवार को आरंभ हुआ था,इससें पूर्व सोमवार से रामायण पाठ हो रहा था। इसके बाद मंगलवार की शाम से महाअष्याम आरंभ हुआ। यह महाअष्याम 108 घंटे तक चला। जिसमे जिले प्रसिद्ध दजर्ननो कीर्तन मंडली ने भाग लिया।कीर्तन मंडली द्वारा रोजाना छोटे छोटे बच्चों द्वारा भक्ति क्षांकी दिखाया जा रहा था।इस क्षांकी को देखने के लिए हजारों भक्त अपनी उपस्थिति देर रात तक बनायी रखती थी।

नानु बाबा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने मे जिले के सभी भक्तों की अहम भुमिका रही।इस महाअष्टयाम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, अखिलेश दास, पंडित मोहन दुबे, अमित कुमार अमन, किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, शशिकांत दुबे, राम जिनीश पासवान, दिलीप स्वर्णकार,शंकर माली,शिवम झा, अरूण अलबेला,प्रहलाद बाबू, किशन भगत, कृष्ण भगत, राजू पासवान, मायानंद पासवान, गुड्डू सिंह, रोशन कुमार, विकास कुमार,सनद कुमार, आकाश मालाकार, दीपक कुमार,अभय कुमार, अंशु रंजन,धर्मेंद्र पासवान, हीरा आदि भक्तगण काफी सक्रिय दिये।