भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की कारवाई,तस्करी का खाद हुआ जब्त,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /मो अजमल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी पलसा के जवानों ने बीती रात तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एआई/जीडी कैलाश दन ने बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या 136/4 के समीप वह अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9:30 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ तस्कर साइकिल पर खाद लादकर नेपाल की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे।

एसएसबी जवानों को सामने देखकर तस्कर साइकिल छोड़कर भागने लगे। जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खदेड़कर एक तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान विजय टुडू (27 वर्ष), पिता सुनील टुडू, ग्राम जलपाई, थाना काजलमुनि, जिला किशनगंज निवासी के रूप में हुई है। उसके पास से 12 बोरी यूरिया खाद और दो साइकिल बरामद की गईं।

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मोहन राज वी, विनोद कुमार, दीपांकर पोद्दार और रूप सिंह भी शामिल रहे। जब्त किए गए सामान और गिरफ्तार तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की कारवाई,तस्करी का खाद हुआ जब्त,एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!