किशनगंज:करंट लगने से युवक की मौत,परिजनों में मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।मृतक की पहचान रामपुर निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है

घटना उस समय हुई जब दोपहर करीब 3 बजे हनीफ अपने घर में बल्ब की टूटी हुई वायरिंग को ठीक कर रहे थे। करंट लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार वाले तुरंत उन्हें बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

हनीफ की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज के डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जहां पोस्टमार्टम की तैयारियों में अस्पताल प्रशासन जुट गई है।

मृतक के पिता अब्दुल रहीम के तीन बेटों में हनीफ सबसे छोटे थे। घटना की खबर मिलते ही परिवार के सभी सदस्य अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उक्त मामले पर बहादुरगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिल गई है। हालांकि, अभी तक परिवार की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Leave a comment

किशनगंज:करंट लगने से युवक की मौत,परिजनों में मातम