काशी-वाराणसी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा शनिवार 12 अप्रैल को मनाये जाने वाले श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 13 से 15 अप्रैल तक आहूत त्रिदिवसीय सार्वभौम श्री रामायण सम्मेलन में किशनगंज के पंडित किशन जी उपाध्याय रामचरितमानस पर प्रवचन देंगे।
सार्वभौम श्री रामायण सम्मेलन सभा, काशी के सभापति महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के आयोजकत्व में सार्वभौम श्री रामायण सम्मेलन, काशी का 102 वाँ वार्षिक अधिवेशन एवं श्री रामायण सम्मेलन समारोह का आयोजन दो चरणों में होगा।
श्री संकटमोचन मंदिर प्रांगण में 13 से 15 अप्रैल तक संध्या 05 बजे से रात्रि 10 बजे तक मानस प्रवचन के लिए पंडित उमा शंकर जी शर्मा (बरेली), पंडित किशन जी उपाध्याय (किशनगंज), डॉ. चन्द्रकान्त चतुर्वेदी (भभुआ) एवं प्रो. नलिन श्याम क़ामिल (मिर्जापुर) चयनित किये गए हैं। दिनांक 16 से 21 अप्रैल तक छह दिवसीय श्री संकटमोचन संगीत समारोह का आयोजन होगा।