अररिया /बिपुल विश्वास
रामनवमी रथ यात्रा को लेकर अररिया एसपी अंजनी कुमार से आयोजन कमिटी के सदस्यों ने अररिया में मुलाकात की.जिसमें रथयात्रा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.एसपी ने आयोजन समिति से रुट एवं विधि व्यवस्था के बारे विस्तृत जानकारी ली.

फारबिसगंज में होनेवाली रामनवमी रथ यात्रा को लेकर समिति के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा.वही आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि 05 अप्रैल को होनेवाली रथयात्रा को लेकर
एसपी से मिलकर कार्यक्रम में विधि व्यवस्था,रुट चार्ट,रथ यात्रा के दौरान बजने वाले गानों,महिला पुलिस बल की ज्यादा संख्या में देने पर चर्चा किया गया । इस मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख मनोज सोनी,मीडिया प्रभारी अविनाश कन्नौजिया अंशु,सह कोषाध्यक्ष प्रेम केशरी,आयुष कुमार कालू एवं बिट्टू साह मौजूद थे ।

























