सोमवार को मनाई जाएगी ईद,बाजार में जबरदस्त रौनक, बढ़ाई गई सुरक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ईद को लेकर जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

रणविजय/ पौआखाली

देशभर में सोमवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।सीमावर्ती किशनगंज जिले में रविवार की देर शाम जैसे ही लोगों को चांद का दीदार हुआ उसके बाद लोगो ने एक दूसरे को गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।

जिले के पौआखाली नगर बाजार में ईद से एक दिन पूर्व बाजार में खरीददारों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। मुस्लिम समुदाय अपना सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की तैयारियां पूरी कर ली है. उधर ईद की सेवइयां भी लोगों के मुंह और दिलों में मिठास घोलने के लिए तैयार है. जगह जगह ईद की रौनक छाई है. पौआखाली नगर बाजार में ईद की खरीददारी को लेकर काफी चहल पहल है. रेडीमेड कपड़ों, टोपी, इत्र, सेवइयों और जूते सहित महिला सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर खरीददारों की काफी भीड़ उमड़ रही है. पिछले कई दिनों से सुबह से लेकर देर रात तक पौआखाली बाजार में खरीददारी की रौनक छाई है.

हालांकि भीड़ भाड़ के बीच बड़े वाहनों के नगर में प्रवेश के कारण जाम जैसी समस्या से खरीददारों की मुश्किलें भी बढ़ी है जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहकर यातायात को सुचारू बनाने में लगातार प्रयास में जुटे हैं। बावजूद चहुंओर खुशी उल्लास उत्साह और उमंग का माहौल देखा जा रहा है. उधर नगर के ईदगाहों की साफ सफाई और रंग रोगन का भी काम तेजी से पूरा किया जाने लगा है. लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. खासकर बच्चों और युवाओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है.

रंग बिरंग और तरह तरह के डिजाइनों वाले कुर्ता पाजामा टोपी और कुर्ता सलवार सूट पहनकर ईद मनाने की ख्वाइश मन में लिए मुस्लिम समाज के महिला पुरुषों में छोटे बड़े युवा बुजुर्ग सभी के चेहरों पे खुशियों की रौनक छाई है. वहीं रसिया, सरायकुड़ी, भौलमारा, तातपौआ, डुमरिया, पेटभरी, जियापोखर, मालिनगांव, कठारो, खानाबाड़ी, कादोगांव, खारुदह, बरचौंदी, भेलागुड़ी, अंडाबाड़ी, दुराघाटी जैसे स्थानों में भी ईद की नमाज को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है.

ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी ईदगाहों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए जाएंगे.

Leave a comment

सोमवार को मनाई जाएगी ईद,बाजार में जबरदस्त रौनक, बढ़ाई गई सुरक्षा