प्रतिनिधि/किशनगंज
नाबालिग लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ निकाह करने और फिर जिस्म फरोशी के धंधे में धकेलने की कोशिश किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के मुताबिक जिले की एक नाबालिग लड़की को बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के डांगी निवासी युवक सकील अहमद ने अपने प्रेम जाल में फांस लिया। कुछ ही दिन बाद दोनों ने घर से भाग कर निकाह कर लिया।
निकाह के बाद सकील पीड़िता को लेकर रोजगार के लिए हरियाणा चला गया।थाने में दिए गए लिखित आवेदन के मुताबिक पीड़िता के मकान में सकील के कुछ दोस्तों का आना जाना था।इसी दौरान एक दिन सकील पीड़िता पर दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता के इंकार किये जाने पर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इसबीच सकील ने पीड़िता के साथ अंतरंग पलों की वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा।
लेकिन एक दिन मौका पाकर पीड़िता सकील के चंगुल से फरार हो गई और स्थानीय लोगों की मदद से मायके वापस लौट गई। पीड़िता के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिजन घटना की शिकायत लेकर पुलिस के समक्ष जा पहुंचे। पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत पर महिला थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने कहा कि विधि सम्मत कारवाई की जायेगी ।




