KishanganjNews:पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के टिटिहा में पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को धड़ दबोचा है। थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के टिटिहा से एक टाटा टीएगो कार से 287 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक स्कार्पियो से पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

शराब की खेप पश्चिम बंगाल से कोचाधामन, रौटा और जोकीहाट ले जाया जा रहा था।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि टिटिहा से एक टाटा टीएगो कार डब्ल्यू बी 02 एसी 4377 से 287 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।

साथ ही स्कार्पियो डब्ल्यू बी 34 एसी 8081 पर बैठे पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए शाहिद आलम ग्राम चूनामारी मौधो थाना कोचाधामन,मु मुर्तजा और नियाज सागर ग्राम सिसोना थाना जोकीहाट,गोलू कुमार साह ग्राम दरसना जोकीहाट तथा मु तौसीफ ग्राम जमीराडंगा थाना रौटा जिला पूर्णियां का रहने वाला है।

बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में कांड संख्या 125/25 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस दौरान थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संजना प्रसाद, पीटीसी राजकुमार सिपाही अंशु कुमार,निरज कुमार, प्रियंका कुमारी इत्यादि मौजूद थे।

Leave a comment

KishanganjNews:पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को किया गिरफ्तार