सड़क निर्माण नहीं होने से आवागमन में होती है परेशानी,निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरीथान बॉरीगछ सड़क पिछले पांच छह वर्षो से जर्जर अवस्था में है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। सड़क की बदहाल स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है जिसकी वजह से साइकिल और बाइक चालक दुर्घटना के शिकार होते है। स्थानीय निवासी सह भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिपरी थान ,चुरली ,खोरी बाड़ी मुख्य सड़क है और चार पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है ।

उन्होंने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों को भी आवेदन दिया गया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।उन्होंने बताया कि इस सड़क से ही होकर लोग पॉलिटेक्निक कॉलेज,आई टी आई कॉलेज जाते है साथ ही बैंक सहित कई सरकारी संस्थान भी मौजूद है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को कई बार ग्रामीणों द्वारा समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है। उन्होंने कहा कि यदि इस सड़क का निर्माण जल्द नहीं होता तो आगामी विधान सभा चुनाव में यहां के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है ।

Leave a comment

सड़क निर्माण नहीं होने से आवागमन में होती है परेशानी,निर्माण की मांग