किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार में 1926 में जलाई गई अखंड दीप ज्योति व वंदनीय माताजी के 100 वर्ष पूरे होने पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है।जिसकी तैयारी को लेकर तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि संतोष पांडेय व वनवारी जी के नेतृत्व में गोष्ठि आयोजित की गयी ।
जिसमें बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ जन जन का मंत्र गायत्री महामंत्र व गुरु वंदना के साथ आरंभ हुआ । शान्तिकुंज के प्रतिनिधि व मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा व ट्रस्टी डॉ0 वेद आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम विधिवत शुरुआत किया गया । एवम अतिथियों को मंत्र चादर व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया ।
शान्तिकुंज प्रतिनिधि संतोष पांडेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है । जन शताब्दी को लेकर ज्योति कलश यात्रा शान्तिकुंज हरिद्वार से चलकर हमारे यहां पधार रही है । यह अखंड दीप शान्तिकुंज हरिद्वार से पूजित ओर अभिमंत्रित है । यह आपके चेतना को पुनः जागृत करने आपके ओर आपके सौभाग्य को जगाने आपके द्वार पर खड़ी है ।
यह रथ आपके चेतन को उस दिव्य चेतना से जोड़ने के आमंत्रण को लेकर आया है । साथ ही प्रतिनिधि वनवारी जी ने कहा कि पूरे विश्व की शांति और उज्ज्वल भविष्य की कामना को लेकर जन शताब्दी वर्ष गाँव से शहर तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें गायत्री परिवार के सेकड़ो भाई बहन व सक्रिय कार्यकर्ता के सहयोग से किया जा रहा है । गायत्री परिवार के द्वारा लगातार रचनात्मक कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
गायत्री परिजन अपने अपने क्षेत्रों में यज्ञ हवन संस्कार के साथ वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान स्वास्थ्य अभियान सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी दे रहे है । इस कार्यक्रम में परमानंद यादव चेतनारायण सिंह हेमंत चौधरी प्रवीर प्रसुन्न छवि दुर्गा गीता देवी मानकी देवी भारती ठाकुर श्वेता कुमारी कुष्पक राय मनोज कुमार सिन्हा सोहन लाल मंडल पंचानंद सिन्हा पूरन लाल मांझी बागेश्वर सिंह अर्जुन पोद्दार अभय रंजन सिन्हा महेश ठाकुर विशाल आशुतोष कुमार सेकड़ो गायत्री परिजन मौजूद थे ।