गौरामनी समेत कई जगहों पर हुआ इफ्तार का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

पवित्र महीना रमजान का 20 वां रोजा शुक्रवार को संपन्न होगा। शुक्रवार को प्रखंड के गौरामनी समेत जनता हाट, चूरा कूट्टी, बिशनपुर, सराय,चुनामारी एवं कई जगहों पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया।इफ्तार से पूर्व रोजेदारों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी।

गौरामनी में दावत ए इफ्तार का आयोजन नन्हे सरकार के ओर से किया गया।

इस अवसर पर इस दौरान बड़ी संख्या में लोग दावत ए इफ्तार में शामिल हुए।बताते चले कि रमजान को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a comment

गौरामनी समेत कई जगहों पर हुआ इफ्तार का आयोजन