मिशन परिवार विकास अभियान को लेकर बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

मिशन परिवार विकास अभियान 2025 के तहत स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने की। जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार, रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंदा तिवारी,दानिस आलम, मुखिया अबु बकर, तुसार, बबिता कुमारी आदि शामिल रहे। चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत लोगों से परिवार नियोजन अपनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मिशन के तहत विगत 19 मार्च को 23 महिलाओं ने परिवार नियोजन अपनाते हुए स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में बंध्याकरण करवाया। परिवार नियोजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र में मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के द्वारा इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि दंपति जानकारी से प्रेरित होकर परिवार नियोजन जैसे उपायों को अपनाकर अपने भविष्य को अच्छा बना सके।

आगामी 22 मार्च और 26 मार्च को भी परिवार नियोजन कार्यक्रम स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जाना है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इस मौके पर मिशन को सफल बनाने हेतु स्त्री-पुरुष दोनों वर्ग के लोगों से परिवार नियोजन अपनाने की अपील की।

Leave a comment

मिशन परिवार विकास अभियान को लेकर बैठक आयोजित