विजय कुमार साह/किशनगंज/ टेढ़ागाछ
टेढागाछ पुलिस ने चोरी की गई दो बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत के फुलवरिया में किराए के मकान में रह रहे शमीम अंसारी उर्फ आजम सपेरा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका था और पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इस मामले की गहरी जांच करते हुए एक विशेष टीम गठित की, जिसमें सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार, सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, मनीषा कुमारी, पीटीसी दिलीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।
टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी ने अपने किराए के मकान में चोरी की मोटरसाइकिल छुपा रखी है और उन्हें बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम ने ग्राम फुलवरिया स्थित शमीम अंसारी उर्फ आजम सपेरा के घर की घेराबंदी की और वहां से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


