फारबिसगंज के ऐतिहासिक श्री रामनवमी रथ यात्रा 5 अप्रैल को नगर भ्रमण के लिए निकलेगी
अररिया /बिपुल विश्वास
गुरुवार को धर्मशाला चौक स्थित ग्राउंड में रामनवमीं रथ यात्रा कार्यालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया । साथ ही सहायता राशि के लिए रशीद का अनावरण किया गया ।आयोजन कर्ताओं ने बताया की रथ यात्रा की भव्यता बढ़ाने के लिए एवं सफल बनाने को लेकर समस्त शहरवासियों की हिस्सेदारी अहम रहेगी।

लोगो ने बताया कि क्षेत्र के समस्त राम भक्त इस यात्रा में भाग लेंगे और एकजुट होकर श्री रामनवमी रथ यात्रा बैनर के साथ रहेंगे । जिनको लेकर तैयारी पूरे जोर-जोर से चल रही है । रथ यात्रा के समस्त जिम्मेवार कार्यकर्ता संरक्षण समिति के साथ मिलकर डोर टू डोर रथ यात्रा में शामिल होने के लिए शहवासियों से अपील करेंगे।
आयोजकों ने बताया का 5 अप्रैल तक सुबह-सुबह राम धुन के साथ सभी राम भक्त प्रचार प्रसार के लिए प्रतिदिन निकलेंगे । उद्घाटन समारोह में मुख्य पार्षद बीना देवी, उपमुख पार्षद नूतन भारती, पूर्व मुख्य पार्षद अनु जायसवाल, पूर्व मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, राजद नेता डॉक्टर क्रांति कुंवर, मुखिया प्रदीप देव, प्रताप नारायण मंडल, नीलिमा शाह, भाजपा नगर अध्यक्ष मिंटू उर्फ वीरेंद्र प्रसाद, मनोज झा, लक्ष्मी रंजन ,चांदनी सिंह शामिल थे l
इस मौके पर उपस्थित रथ यात्रा संचालन समिति के प्रमुख मनोज सोनी, भावेश कुमार, कोषाध्यक्ष डिंपल चौधरी, बुलबुल यादव, रजत रंजन उर्फ राजू शाह, रामकुमार भगत, अभिषेक सिंह, संजय कुमार डब्लू, राजा दास, बिट्टू साह, पिंटू पासवान, सोनू पासवान, रंजन सरदार, सूरज चौधरी, गौरव कुमार, नंदन ठाकुर, राजेश सोनी, संजय रजक, संदीप कुमार, ललित विश्वास, गौरव राठौर, आशुतोष पाराशर, प्रदीप कनौजिया आदि मौजूद थे।


